चोरी का अपराध कारित करने के आरोप मे एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 720/23 धारा 380 भा0द0वि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शरद ऋषि पुत्र सोनेलाल ऋषि निवासी बुद्ध नगर वार्ड न 2 थाना प्राणपुर जनपद कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक बोरे मे एक बण्डल केबल व एक बोरे में केबल अवशेष व 230 रूपया बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गई है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 12.12.2023 को के0 के0 कन्स्ट्रक्शन एण्ड विलडर्स कम्पनी के स्टोर से वहाँ पर काम कर रहे मजदूरा द्वारा 25 एम0एम0 का वायर 06 बण्डल,10 एम0एम0 का वायर 04 बण्डल,04 एम0एम0 का वायर 02 बण्डल स्टाक से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी की टीम-
1- उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 अशोक कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. का0 श्यामजी यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
