अवधनामा क्रिकेट लीग का एडीएम फाइनेंस और सीओ कैंट ने किया उद्घाटन
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर अवधनामा क्रिकेट लीग 2023 का आगाज मंगलवार को एडीएम फाइनेंस विनीत कुमार सिंह और आईपीएस अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैंट मनुष पारिक ने बैटिंग और बॉलिंग करके किया । इस अवसर पर मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय, कोषाध्यक्ष सतीश पांडेय सहायक सूचना निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, पार्षद हाजी जियाउल इस्लाम मायाबाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान, आदर्श ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर हाजी खुर्शीद खान, वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र त्रिपाठी, रशाद लारी, अजीत सिंह, सुशील कुमार, फैयाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे
इस क्रिकेट लीग में 14 टीम में भाग ले रही है जिसमें से आज तीन टीमो ने मैच खेला।
उद्घाटन मैच में बीबीएस और आरवन के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। आरवन टीम ने 9 रन से मैच जीत लिया।
शादाब ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। दूसरा मैच फर्स्ट चॉइस और वर्सेटाइल के बीच हुआ। जिसमें फर्स्ट चॉइस ने मैच जीता तीसरा मैच बुद्धन जी और स्टार इलेवन के बीच हुआ।
बुद्धन जी ने 8 रन से मैच जीत लिया।
आयोजक अहमर रिजवी एडवोकेट ने बताया कि एक नई तरह की क्रिकेट लीग का ये चौथा सीजन है, जिसने खेल प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई है।
आज इस शानदार शुरुआत के साथ, खिलाड़ी और दर्शकों के बीच एक नया उत्साह और उत्सव छाया है। इस लीग में टीमें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं, जो स्पोर्ट्स प्रेमियों को एक नया रोमांच देने के साथ ही आउट डोर गेम के लिए प्रेरित करेगी। सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यहां एक रोमांचक और उत्साह है जब वे अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन और प्रेरणा देने के लिए एकत्र हो रहे हैं।


