अतिक्रमण अभियान के तहत सड़क पर उतरे एडीजी जोन और कमिश्नर
शास्त्री चौक से बैंक रोड तक पैदल किया निरीक्षण
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर मुख्यमंत्री के आदेश पर शहर को साफ- स्वच्छ सुंदर बनाने की उद्देश्य से आज मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एडीजी जोन अखिल कुमार नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम सिटी अंजनी कुमार एसपी ट्रैफिक श्याम देव बिंद समेत तमाम आलाधिकारी आज सड़क पर उतरकर अतिक्रमण किए हुए स्थान को चिन्हित किया गया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर विचार विमर्श किया गया कि अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को पूरी तरीके से हटाया जाएगा इसके बावजूद अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। जिले के आला अधिकारी ने सड़क पर उतरकर अतिक्रमण किये स्थानो को चिन्हित किया गया। लोगों को शख्स हिदायत दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

.jpeg)
