मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में धरना सम्पन्न हुआ जिसमें महामहिम राष्ट्राध्यक्षा भारत सरकार के सम्बोधित ज्ञापन था
जिसमें प्रमुखय बिन्दुयो पर ध्यान कराया जिसमें अतिपिछड़ों का पृथक आरक्षण, पचास प्रतिशत महिलाओं सभी क्षेत्रों में भागीदारी, शिल्पकारों को सभी क्षेत्रों भागीदारी व टैक्स में छूट, प्रति वोटरों के खाते में 17000 प्रति माह वोटर शीप के माध्यम से, वोटिंग मशीन में पड़ा वोट व निकलीं सभी पर्चीयो का गणना, निशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य व न्याय की गारंटी, जैसे विषयों पर पुलिस कमिश्नरेट के माध्यम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।