पुलिस ऑफिस पर गिरे हुए मोबाइल को जनता दर्शन प्रभारी ने महिला को सकुशल मोबाइल किया वापस
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। एसएसपी कार्यालय पर जनता दर्शन में आई मोहरीपुर निवासी अर्चना यादव का मोबाइल पुलिस ऑफिस पर गिर गया अपने मोबाइल को महिला इधर-उधर ढूंढने लगी पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों को जानकारी होने पर मोबाइल को ढूंढ कर उक्त महिला अर्चना यादव को जनता दर्शन प्रभारी उपनिरीक्षक जयशंकर दुबे द्वारा मोबाइल को सकुशल महिला को वापस किया गया मोबाइल पाकर महिला का चेहरा खिल उठा पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों को कोटि-कोटि महिला ने धन्यवाद दिया कहा कि हम तो उम्मीद ही छोड़ चुके थे कि हमारा मोबाइल हमें मिल सकेगा लेकिन पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों ने हमारा मोबाइल ढूंढ कर हमें दिया धन्यवाद के काबिल हैं इसी तरह सभी पुलिस के कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कार्य करें तो कोई भी फरियादी या महिला परेशान नहीं होगी।