आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर होगी कार्यवाही
संजीव कुमार सीतापुर जिला ब्यूरो चीफ
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी संदर्भ डिफाल्टर न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। असंतुष्ट फीडबैक वाले प्रकरणों पर संबंधित अधिकारी नियमानुसार तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।