ब्रेकिंग न्यूज़ संत कबीर नगर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी विभाग के डी डी सी के पेशकार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।
डी डी सी पेशकार मुकेश यादव काफी दिनो से बालूअरा निवासी एक काश्तकार से खेत के गाटे को परिवर्तित करने के नाम पर कर रहा था भरी भरकम रकम की मांग।
पीड़ित कास्तकार ने डी डी सी पेसकार द्वारा धन उगाही की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी।
एंटी करप्शन टीम ने तत्परता दिखाते हुए डी डी सी पेशकार मुकेश यादव को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
थाना कोतवाली खलीलाबाद स्थित चकबंदी विभाग का मामला
