आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वालों के व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का आदेश :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव ग्रोवर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 02.01.2024 को जिलाधिकारी गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया व रोडवेज बसों, आटो, टैम्पू व अन्य पब्लिक ट्रान्सपोर्ट के अन्य माध्यमों के संचालन का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारी/थाना प्रभारियों को प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल को तैनात करने एवं क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिये गये है । रोडवेज के अधिकारियों से समन्वय बनाकर आवश्यकतानुसार रोडवेज की बसों के साथ पुलिस बल को रवाना किया जा रहा है । इसी क्रम में आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । वर्तमान में यातायात व्यवस्था को सामान्य एवं सुचारू रूप से संचालित करवाया जा रहा है । किसी प्रकार की कोई समस्या नही है ।