जलाशयो, नदी के तटो पर गन्दगी न करे स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय में करे सहयोग
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत महानगर के जलाशयो, नदी के तटो पर गन्दगी न करने के निर्देश बोर्ड लगवाये गये है। घाटो/पोखरों पर समय समय पर नगर निगम, टीम द्वारा प्लाग रन, क्लीेननेस ड्राइव का कार्यक्रम विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाया जाता है। इन जलाशलीय स्थलों को नो प्लास्टिक जोन के रूप में घोषित करते हुए जलाशयों को स्वच्छ रखने, आस-पास के क्षेत्र की समुचित साफ सफाई रखने का कार्य नगर निगम, गोरखपुर की टीम करती है। स्थानीय घाट एसोसियेशन से अपील है कि ऐसे घाटो एवं जलाशयों को स्वच्छ रखने में स्थानीय जनता को अपने तरफ से जागरूक करते रहें। जलाशयों का प्राकृतिक रूप से बनाये रखते हुए स्थल के सौन्दर्यीकरण एवं वालपेन्टिग आदि का कार्य नगर निगम द्वारा कराये गये है। नगर आयुक्त श्री गौरव सिंह सोगरवाल नें जनता से अपील की है कि महानगर के समस्त जलाशयों/घाटो की स्वच्छता को बनाये रखने में अपना सहयोग देवे। किसी भी प्रकार का कचरा जलाशयों में न फेके और जलाशयों के आस-पास सौन्दर्यीकरण एवं वालपेन्टिग आदि के कार्य को खराब होने से बचाये। स्वच्छ जलाशय हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करते है, एवं इनमें जलाशीय जीवों को बचाये रखने के लिए हमारा दायित्व है, कि किसी भी का हानिकारक रसायन या गन्दगी न डाला जाय ताकि जलाशीय जीवों को किसी भी प्रकार की हानि न होने पाये और उनके द्वारा जलाशय की प्राकृतिक रूप से सफाई करने का मौका दिया जाए, ताकि प्राकृतिक सन्तुलन बना रहे।