भारतीय रेल ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट यूनियन ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में भारतीय रेल के हॉस्पिटलो में कार्यरत ओ टी असिस्टेंट/ ड्रेसर का एंट्री ग्रेड पे 2000₹ करने के लिए वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी जी से मांग किया
ओ टी असिस्टेंट/ड्रेसर की बहु प्रतीक्षित मांग पूर्ण करें सरकार :- विनोद राय
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज पूर्वोत्तर रेलवे के हॉस्पिटल ओ टी असिस्टेंट यूनियन के पदाधिकारियों ने महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में माननीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार श्री पंकज चौधरी जी से मुलाकात कर उन्हें ओ टी असिस्टेंट /ड्रेसर की बहु प्रतीक्षित मांग ओ टी असिस्टेंट/ड्रेसर का एंट्री ग्रेड पे 2000₹ करने हेतु मांग पत्रक सौंपा। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि भारतीय रेल के ओ टी असिस्टेंट/ड्रेसर का एंट्री ग्रेड पे 2000₹ करने हेतु 7th पे कमिशन में 2016 से मिला हुआ है। जिसकी मांग लंबे समय से चल रही है उसे आज तक भारत सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि ऑपरेशन थिएटर सहायक /ड्रेसर एक बहुत जिम्मेदारी भरा और महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। महामंत्री विनोद राय ने माननीय वित्त राज्य मंत्री को पत्रक सौंपकर निवेदन किया कि ऑपरेशन थिएटर सहायक ड्रेसर का एंट्री ग्रेड पे 2000₹ करने हेतु निर्देश जारी करने की कृपा करें। जिससे भारतीय रेल के सभी ओ टी सहायक/ ड्रेसर को एंट्री ग्रेड पे 2000₹ मिल सके । महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री दीपक चौधरी कुलदीप मणि त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर देवेश सिंह तथा भारतीय रेलवे हॉस्पिटल ओ टी सहायक संगठन के अध्यक्ष श्री खजांची शाह, राजन जी, राकेश सिंह, मनीष कुमार , शमशेर सिंह , सतीश चंद, नीरज यादव , नीलांबर सिंह इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।