संस्थान ताहिरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर के प्रांगण में सत्र 2023-24 के नवागत छात्र छात्रा के लिए बी फार्मा सेकेण्ड ईयर की छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गीडा आज दिनांक 21.02. 2024 संस्थान ताहिरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर के प्रांगण में सत्र 2023-24 के नवागत छात्र-छात्रा के लिए बी फार्मा सेकंड ईयर की छात्र-छात्राओं द्वारा उनके स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया
जिसका शुभारंभ संस्थान के सचिव श्री शोएब अहमद के कर कमल से किया गया और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया,और छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पालन करते हुए जीवन के हर स्टेप को को करना चाहिए अपने गुरुजनों और माता-पिता आदर करना चाहिए
संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया पूरे कार्यक्रम में अपना बेस्ट देने के लिए बी फार्मा के प्रथम वर्ष के छात्र नीतीश यादव को मिस्टर फ्रेशर और दीप्ति चौरसिया को मिस फ्रेशर से नवाजा गया शाम का शान बढ़ाने के लिए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रा शीतल पांडे को मिस इवनिंग और हर्ष साहनी को मिस्टर इवनिंग चुना गया
उक्त अवसर पर ताहिरा इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ राहुल कुमार मिश्रा, सेठ एमआर जयपुरिया के प्रधानाचार्य श्री रोहित श्रीवास्तव, इस्लामिया GIDA के प्रधानाचार्य डॉoविश्वजीत कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक गण की उपस्थिति रही