Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

फिरोजाबाद में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के 4 आरोपी।5 लाख में दूसरे की जगह कराते थे परीक्षा, अंगूठे का तैयार किया क्लोन।

 

फिरोजाबाद में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के 4 आरोपी।

फिरोजाबाद,यूपी। जिले में पुलिस व एसओजी टीम ने थाना उत्तर क्षेत्र में पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने जा रहे सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को दबोच लिया। एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि यह लोग सुबह केंद्र पर दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा में बैठने जा रहे थे। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली। परीक्षा देने से पहले ही 4 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया है। इसके साथ ही दो परीक्षा देने वाले छात्रों को भी पकड़ा गया है, जिनके स्थान पर यह सॉल्वर बैठने वाले थे।


एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक बसई मोहम्मदपुर व एक दक्षिण थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह लोग दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देने जा रहे थे। इस गैंग ने बायोमैट्रिक को चकमा देने के लिए ग्लू स्टिक से अंगूठे का फिंगर प्रिंट बनाया था। आरोपी हरिशंकर और रामनेश ने बताया कि हम दोनों परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं। हम दोनों इस काम के परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रूपये लेते है और फिर असली परीक्षार्थी के अंगुल चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते है। हमारे पास जो कागज मिले है उसमें चार नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये है। हमारे साथ जो नितिन और अभिषेक मिले है, ये सिपाही की परीक्षा दे रहे हैं। इनसे भी हमारे 5-5 लाख रूपये तय हुये थे, लेकिन इन्होने केवल 57,000 रूपये ही हमको दिये हैं, 4 लाख रूपये सुबह देने का वादा किया था कि तब तक आपने हमें पकड लिया। हमारे पास से जो 20,200/- रूपये बरामद हुए हैं, यह रूपये भी हमने नितिन और अभिषेक से लिये हैं, और जो रूपये पहले लिये थे उनको खर्च कर लिया है।

इन दोनों के एडमिट कार्ड के अलावा और जो एडमिट कार्ड व अंगुलछाप तथा आधार कार्ड हमसे बरामद हुए हैं, उनके जगह भी फर्जी सोल्वर बैठाकर परीक्षा करानी थी। हमारे पास से 08 आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिनमें से 4 असली हैं और 4 पर फर्जी फोटो लगाकर असली के रूप में तैयार परीक्षा में प्रयोग करने के लिये तैयार किए गए हैं जो अलग अलग फाईल में लगे हुए हैं, वे असली हैं और चारों इकट्ठे मिले हैं, वे नकली है। इन दोनों के अलावा और लोगों से जो हमने रूपये लिये हैं, वह रूपये हमने खर्च कर लिये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies