मियां साहब ने अपने बुजुर्गों की मजार पर पढ़ा फातिहा
वार्ड नंबर 62 माया बाजार में साफ सफाई देखकर हुए खुश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कोतवाली शब ए बरात के मौके पर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फारूक अली शाह उर्फ मियां साहब ने इमामबाड़ा स्टेट पहुंचकर अपने बुजुर्गों की मजार पर फातिहा पढ़ा,उसके बाद बाबा रौशन अली शाह के मजार पर फातिहा पढ़कर मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ की। इस मौके पर इमामबाड़ा स्टेट और आसपास की साफ सफाई व्यवस्था को देखकर मियां साहब ने खुशी जाहिर किया कहा कि माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने पूरे वार्ड में बेहतर साफ सफाई के साथ लाइट का भी इंतजाम किया है इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवालियां कमेटी के जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद ने कहा कि शब ए बरात के मौके पर हम अपने बुजुर्गों की मजार पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं। उन्हें याद करते हैं और अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ करते हैं। आज कमेटी के लोगों के साथ इमामबाड़ा स्टेट में पहुंचकर मियां साहब के साथ फतिया पढ़ा गया वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था को देखकर मैं यही कहूंगा कि ऐसी साफ सफाई किसी और वार्ड में देखने को नहीं मिली जो वार्ड नंबर 62 माया बाजार में मिला। पार्षद समद गुफरान ने कहा कि सभी त्योहारो पर साफ सफाई कराया जाता है ऐसी ही सफाई हमेशा रहे इसके लिए आम जनमानस से अपील है कि नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी में ही कूड़े को फेके । कूड़ा इधर-उधर फेंक कर गंदगी ना फैलाएं।