हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
हरिद्वार कनखल गौमुखी से आए संतों का महर्षि दधीचि की तपोभूमि छपरा में हुआ स्वागत
परम पूज्य वीतराग शिरोमणि स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी महाराज का विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार जिला प्रमुख के नेतृत्व में प्रभात सिंह ,अनुज बजरंगी विकास भारती ,विनोद सिंह आईटीआई प्रकाश शर्मा ,विकास शर्मा,गुड्डू कुमार, सचिन सहित दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महाराज श्री का स्वागत किया। अरुण पुरोहित ने उन्हें माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। धर्म प्रसार जिला प्रमुख अरुण पुरोहित ने बताया परम पूजनीय स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी जी महाराज 5 वर्षीय अखंड हरी नाम कीर्तन के साथ 21000 किलोमीटर की पदयात्रा पर है. शनिवार को यात्रा के 121वीं दिवस पर कोपा से विकास भारती के साथ चलकर छपरा शहर में प्रवेश किया जहां विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया।