शब ए बारात पर्व को लेकर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट सुरक्षा के रहेगे कड़े इंतज़ाम
सोशल मीडिया पर आपत्तिजन टिप्पणी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही- योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ शब-ए-बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है खास कर उन शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी जो आपत्तिजनक पोस्ट करके माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगे ऐसे लोगो पर पुलिस तत्काल कड़ी कार्यवाही करेगी। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई के पर्यवेक्षण में आज गोरखनाथ थाना परिसर पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बेहद की महत्वपूर्ण बैठक की गई बैठक में गोरखनाथ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों मस्जिदों के इमाम, पार्षदों को आमंत्रित किया गया था सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने कहाँ की सभी लोग आपसी भाईचारा बनाये रखते हुए पर्व को मनाए अपने परिवार एवं मोहल्ले के लोगो को बताए कि ये पर्व इबादत का पर्व है शांतिपूर्ण ढंग से इबादत करे सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट न करे जिससे दूसरो की भावना आहत हो माहौल खराब हो खास कर परिवार में जाकर लड़को को समझाए की सड़कों पर किसी भी प्रकार का स्टंट न करे और पटाखे फोड़ने से उनको रोके ये शांतिपूर्ण और इबादत का पर्व है पारंपरिक तरीके से पर्व को मनाए कोई ऐसा गलत काम न करे जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। कानून व्यवस्था का उलंघन करने वालो के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी और कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह ने कहाँ की शब-ए-बरात पर्व के दिन पुलिस हर मस्जिदों और कब्रस्तान पर गश्त करती रहेगी शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगी सादे वर्दी में पुलिस की मुस्तैदी रहेगी पुलिस की निगाहें हर एक व्यक्ति पर रहेगी सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से इबादत करे। हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शकीर अली सलमानी ने कहाँ की ये हम सबका कर्तव्य है की लोगो से शांतिपूर्ण ढंग से शब-ए-बरात पर्व को मनाने की अपील करें खास कर बच्चों को घर पर जाकर समझाए की पटाखे न फोड़े और सड़कों पर बाइक से स्टंट न करे ये इबादत का दिन है इसको पारंपरिक तरीके से मनाए कोई ऐसा काम न करे जिससे पुलिस को कार्यवाही करनी पड़े।