Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हरपुर बुदहट थाना अब एसपी नार्थ के क्षेत्र में किया गया शामिल गुलरिया थाने को गोरखनाथ सर्कल में किया गया सम्मिलित

 गीडा सर्किल का हुआ सृजन अनुराग सिंह बनाए गए गीडा के पहले सीओ


 हरपुर बुदहट थाना अब एसपी नार्थ के क्षेत्र में किया गया शामिल गुलरिया थाने को गोरखनाथ सर्कल में किया गया सम्मिलित




 शहर से सटे होने पर शाहपुर और गुलरिहा में अक्सर होता था सीमा विवाद


बेलघाट थाने को गोला सर्कल से हटाकर खजनी सर्कल में किया गया शामिल


महिला थाना को कोतवाली सर्कल में किया गया सम्मिलित पहले गोरखनाथ सर्कल में शामिल था महिला थाना


पांच सीओ के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर जिले में एक और सीओ सर्किल का गठन किया गया इसके बाद सीओ सर्किल की संख्या बढ़कर हो गईं 12। नए सर्किल गीडा के पहले सी ओ अनुराग सिंह बनाए गए हैं  जिसमें तीन थाने गीडा, सहजनवां और हरपुर बुदहट को शामिल किया गया।हरपुर बुदहट पहले खजनी  सर्किल में था।इसके अलावा बेलघाट थाने को गोला सर्कल से हटाकर खजनी सर्कल में किया गया सम्मिलित गुलरिया थाना अब सीओ गोरखनाथ के इलाके में किया गया शामिल पहले चौरीचौरा सर्किल में था  जहां की दूरी अधिक होने से लोग परेशान थे। महिला थाना को कोतवाली सर्कल में किया गया शामिल पहले गोरखनाथ सर्कल में शामिल था

जानकारी के मुताबिक, गीडा सर्किल में गीडा, सहजनवा और हरपुर बुदहट थाना होगा। अभी तक यह कैंपियरगंज सर्किल में था, अब अगर थाना पुलिस के अलावा लोगो को भी काम होता था तो लंबी दूरी तय करनी होती थी। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के लोगों  को उलटा खजनी सीओ के पास जाना होता था। इसके अलावा गुलरिहा थाना का क्षेत्र शहर से सटा हुआ है। घटना होने पर अक्सर शाहपुर थाना से सीमा विवाद हो जाता था। इसके साथ गुलरिहा थाने का सीओ सर्किल चौरीचौरा था।इस क्षेत्र के लोगों को कोई काम पड़ने पर वह लंबी दूरी तय कर चौरीचौरा सीओ कार्यालय जाना पड़ता था। आम जनता की इन दिक्कतों के जानने के बाद एसएसपी ने यह निर्णय लिया। इसमें गीडा काे नया सीओ सर्किल बनाया गया है। गीडा सीओ सर्किल में ही हरपुर बुदहट थाना रहेगा।


एसएसपी ने सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया


अनुराग सिंह को  बांसगांव के सीओ से गीडा का सीओ बनाया श्याम वीर सिंह को अपराध शाखा से बांसगांव का सीओ विजय आनंद शाही को कैंपियरगंज से यातायात, वीआईपी ,मेला, प्रोटोकॉल का सीओ  उदय प्रताप सिंह गैर जनपद से आए अपराध शाखा  के सीओ बने कमलेश सिंह वीआईपी, मेला,प्रोटोकॉल से कैंपियरगंज के सीओ बनाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies