Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

इमाम हुसैन के जन्मदिन पर हुआ निःशुल्क जल विरतण

 इमाम हुसैन के जन्मदिन पर हुआ निःशुल्क जल विरतण 





वक्ताओं ने कहा पीएम मोदी के जल संरक्षण मिशन को ऐसे कार्यक्रमो से मिलता है बल


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर  इमाम हुसैन (अस) के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को इंदिरा बाल विहार तिराहा गोलघर पुलिस चौकी के सामने नि:शुल्क जल एवं फल व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन अली बॉयज कमेटी द्वारा किया गया।

कार्यकग के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के मनोनीत सदस्य शबाहत हुसैन रिज़वी रहे। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन वो हैं, जिन्होंने कहा था की जुल्म के आगे कभी मत झुको।

प्यासे को पानी पिलाओ भले ही वो तुम्हारा दुश्मन ही क्यों न हो। 

जुल्म के खिलाफ जितनी देर से उठोगे, कुर्बानी उतनी बड़ी देनी पड़ेगी। 

बताते चलें कि "मुहर्रम" इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना और इसी से जुड़ा एक इस्लामिक पर्व जिसको हम सब पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे, इस्लाम के खलीफा हज़रत अली के पुत्र, कर्बला के अमर शहीद इमाम हुसैन की याद में मानते हैं। 

कार्यक्रम में आने वाले लोगों को एडवोकेट एजाज़ रिज़वी ने बताया कि इमाम हुसैन ने कर्बला में अपने परिवार और दोस्तों की कुर्बानी देकर दुनिया के सामने सब्र, इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश किया उस अज़ीम कुर्बानी को हर साल याद करके इस्लाम धर्म को एक नई ऊर्जा मिलती है। उन्ही के जन्म दिन पर ये आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर इमाम जुमा व जमात मौलाना शमशाद ने कहा कि इमाम हुसैन के जन्मदिन के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम का होना और उसमें तमाम मज़हब के लोगों का शामिल होना ये इस बात का सबूत है कि इमाम हुसैन सबके हैं।

कार्यक्रम में शामिल हुए मियां बाज़ार के पार्षद और भाजपा नेता समद गुफरान साजु ने कहा कि आज मुसलमान भाइयों के लिए खास दिन है उनके जन्मदिन पर मैं समस्त देशवासियों को दिली मुबारकबाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन साहब ने हमेशा देश जोड़ने वाली बात की, प्यार की बात की, अमन की बातें की, भाईचारे की बात की। उन्होंने ज़ालिम और जुल्म के खिलाफ जंग किया। कर्बला की जंग याद है जिसमे पानी बन्द कर दिया गया था, तमाम सैनिक, औरतें और बच्चे एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे थे। उन्होंने सरकार की योजना हर घर नल, हर घर जल का ज़िक्र करते हुए कहा कि पानी का मिस यूज़ बिल्कुल न करें। 

नितिन कुमार जायसवाल, जिलाध्यक्ष गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन ने कहा कि अली ब्वायज कमेटी सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए ये कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के द्वारा इमाम हुसैन साहब के बलिदान को याद किया जा रहा है, इमाम हुसैन ने मानवता के लिए बहुत बड़ा काम किया था। सबसे बड़ी बात है कि जल संकट जिसकी बात हम करते हैं जालिम बादशाह यज़ीद ने पानी पर पाबंदी लगा दिया था जिसके खिलाफ उन्होंने जंगल लड़ा था और मात्र 72 लोगों के साथ जंग लड़ा था। उनके महत्व को इस बात से समझ सकते हैं कि महात्मा गांधी ने कहा कि अगर हुसैन जैसे 72 लोग हमारे पास होते हैं हम भारत को 24 घण्टे में आज़ाद करा सकते थे।

इमाम हुसैन साहब ने मानवता के लिए महत्वपूर्ण सन्देश दिया। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।

वहीं गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के जिला महामंत्री विवेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज के जल वितरण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हुसैन जी के जन्मदिन पर जो आयोजन किया गया है ये अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी ने जल संरक्षण और जल के उपयोगिता के बारे में जो मुहिम चलाया है उसको भी ऐसे कार्यक्रमों से बल मिलता।

इस मौके पर मतवाली एक्शन कमेटी के सैयद इरशाद, सोहराब के अलावा सैयद साहब भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद अब्बास, तालिब, रहबर, मिसम, सैफ़ी, अज़हर फ़ारूक़ी, दानिश, शामू, विक्की, अली, जव्वाद, समीर, कुमैल, शबाब, मोजिज़, आबिश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies