भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की हत्या की सी बी आई जांच हो एवं अतिपिछडो का पृथक आरक्षण हो- मौलिक अधिकार पार्टी
अयोध्या 17 फरवरी
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू करने तथा जननायक कर्पूरी जी की हत्या की सी बी आई जांच के लिए मौलिक अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी शास्त्री जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के जिलो में श्रद्धांजलि अर्पण एवं ज्ञापन का कार्यक्रम 17 फरवरी को जननायक के परिनिर्वाण दिवस पर सम्पन्न हुआ
इसी क्रम में अयोध्या इकाई की तरफ से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार नन्द ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का योग चिकित्सा अतुलानंद उनको योगासन आदि कराता था कहा जाता है की मृत्यु के समय उनके मुंह से झाग निकल रहा था आशंका है कि उसने जननायक को जहर देकर हत्या कर दी थी इसीलिए मृत्यु के दिन से वह गायब बताया जाता है
अतः भारत सरकार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की मौत की सीबीआई जांच करके पता लगाया जाए की हत्या किस वजह से हुई और किसने कराई थी क्यूंकि मृत्यु के पूर्व 11 सितंबर 1984 को जननायक ने स्वयं पत्र लिखकर के अपनी हत्या होने की आशंका बिहार सरकार से जताई थी उनकी मृत्यु के पश्चात भी कई राजनेताओं ने हत्या होने की आशंका जताई है इसलिए प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी से अनुरोध है कि उनकी मृत्यु की सी बी आई जांच कराया जाना अत्यंत आवश्यक है
दोपहर 12:00 बजे से श्रद्धांजलि अर्पण का कार्यक्रम एवं शाम 3:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया गया
अयोध्या जिला इकाई के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर कोरी एवं गंगाराम जिला महासचिव ने दो सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए बताया कि ज्ञापन में सरकार से यह भी मांग की गई है कि राष्ट्रीय स्तर पर कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू हो क्योंकि कर्पूरी ठाकुर फार्मूला ही सबके साथ सबके विकास को सार्थक कर सकता है
उन्होंने अतिपिछड़े वर्गों एवं पिछड़े धार्मिक अल्पसंख्यकों को राजनीति नौकरी शिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की
उन्होंने आगे कहा कि मंडल कमीशन 1980 के सम्मानित सदस्य एल आर नायक ने प्राप्त 27% आरक्षण को मध्य पिछड़ा वर्ग 12% एवं अति पिछड़ा वर्ग को 15% में बांटने की संस्तुति की थी लेकिन मंडल आयोग ने इस को नहीं माना। 1975 उत्तर प्रदेश में गठित छेदीलाल साथी आयोग ने भी 40.50% की आबादी के लिए पिछड़े वर्गों की पृथक आरक्षण की बात स्वीकार की है यही नहीं 2001 में उत्तर प्रदेश कि राजनाथ सिंह सरकार द्वारा गठित सामाजिक न्याय समिति और रोहिणी आयोग ने भी ओबीसी के आरक्षण में बटवारा करके अति पिछड़ों को पृथक आरक्षण दिए जाने की बात कही है
कार्यक्रम में कई पदाधिकारी शामिल रहे तथा उन्होंने एक स्वर में कहा कि अब तक के देश के मुख्यमंत्री में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के समान कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ वह परिवारवाद जातिवाद क्षेत्रवाद से पूर्णतया मुक्त रहे देश के लिए हमेशा समर्पित रहे विकसित राष्ट्र के लिए ऐसे राजनेताओं की देश को आवश्यकता है
इसी के साथ सभी पदाधिकारियो ने उनके परिनिर्वाण दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू करने एवं हत्या की जांच करने का पुरजोर समर्थन किया
कार्यक्रम में रमेश कुमार रावत ,रामकरण शास्त्री, अनिल कुमार नंद, कंचन यादव रामदुलारे यादव ,राजेन्द्र प्रसाद यादव, देवी प्रसाद नंद रामकृपाल कोरी,अमरजीत, सिद्धांत नन्द सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे