मेडिकल रीइंबर्समेंट के लिए परेशान हो रहे रेलकर्मी ऑफिसों का लगाना पड़ता है चक्कर
मेडिकल रीइंबर्समेंट प्रक्रिया को सरल बनाये प्रशासन -विनोद राय
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में जाकर हॉस्पिटल कर्मचारियों तथा बीमार रेल कर्मियों से मुलाकात किया तथा उनका हाल-चाल जाना। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि बीमार होने पर प्राइवेट में इलाज लेने के बाद मेडिकल खर्च का रीइंबर्समेंट अत्यंत कठिनाई से हो पता है तमाम पेपर इकट्ठे करने पड़ते हैं एवं ऑफिसों के चक्कर लगाना पड़ता है। महामंत्री विनोद राय ने चिकित्सा निदेशक से मिलकर मेडिकल रीइंबर्समेंट में आने वाली परेशानियां को बताया एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक एवं महाप्रबंधक महोदया को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मेडिकल रीइंबर्समेंट की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए जिससे कर्मचारियों को परेशानी ना हो। महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री के एम मिश्रा, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, बृजपाल सिंह सतीश चंद्र श्रीवास्तव सुनील शर्मा संजय सिंह पीटर कैलाश अजय त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव लक्ष्मी निशांत यादव, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, चंद्रिका साहनी इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।