गौर से देखिये पत्रकार को फर्जी तरीके से जेल भेजनें वाले उपनिरीक्षक को
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कुशीनगर ये तस्वीर में वही उपनिरीक्षक अभिषेक बिश्वकर्मा है जिन्होंने 9 फरवरी को पत्रकार को फर्जी तरीके से न सिर्फ जेल भेजा बल्कि उनसे एक लाख रुपया भी ऐंठ लिया था। चर्चा के मुताबिक उक्त धनउगाही में थानाध्यक्ष कि भी प्रभावी भूमिका थी क्योंकि पत्रकार को लाकप में डालकर धनउगाही कि गयी थी इसलिए यह विश्वास करने योग्य बात नहीं है कि यह मामला बिना थानाध्यक्ष के संज्ञान में चल रहा था।जहाँ तक इस दागी उपनिरीक्षक के कारनामो का सवाल है तो अभी कुछ दिन पहले जब वह पटहेरवा थाने में तैनात थे तो एक भाजपा कार्यकर्ता को प्रताड़ित करते थे और दर्जन भर दर्ज मुकदमा के आरोपी के साथ थाने में बैठकर वार्ता कर रहे थे जिसका विडिओ विधायक तमकुहीराज डॉ असीम कुमार ने कप्तान के पास भेजकर कार्रवाई करने को कहा जिसके सापेक्ष पुलिस कप्तान ने उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया था। वर्दी के आड़ में लूट मार मचा रहे उक्त उपनिरीक्षक पर फिलहाल मुकदमा दर्ज हो चूका है और निलंबित तो वह कल ही के हो चुके है