जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), गोरखपुर का निरीक्षण
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
इलाहाबाद माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.02.2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तेज प्रताप तिवारी द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), गोरखपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के साथ ही साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक (नगर) उपस्थित रहे। सम्पे्रक्षण गृह में गोरखपुर जनपद के अतिरिक्त अन्य जनपद के बाल औपचारी निरूद्ध है। निरीक्षण दौरान बाल औपचारियों से उनके स्वास्थ्य आदि के बार में पूछा गया किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत नही कराया गया। प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह सम्प्रेक्षण गृह की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाते रहे एवं यदि किसी बाल औपचारी को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता या निःशुक्ल पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो उनकी प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करावे।
यह जानकारी श्री रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गयी।