दलित युवक की पिटाई, तमंचे के साथ वीडियो वायरल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
अम्बेडकरनगर एक दलित युवक को घेरकर तीन युवकों द्वारा हाथ व पैर से पिटाई करने का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पीड़ित के सामने न आने पर भी एसपी के निर्देश पर बेवाना पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ। पता चला कि संबंधित वीडियो बेवाना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पहले तो पीड़ित के आने का इंतजार किया, लेकिन इसी बीच एसपी डॉ. कौस्तुभ ने वीडियो का संज्ञान लेकर निर्देश दिया कि तत्काल केस दर्ज कर लिया जाए। जो वीडियो वायरल हुआ उसमें तीनों हमलावर युवक गांव के बाहर पीड़ित युवक को ले जाते दिख रहे हैं। इसके बाद खेतों के बीच एक मार्ग पर जमकर पिटाई की गई। कई बार पैर छूकर माफी भी मंगवाई गई। दो युवक के हाथ में देशी पिस्टल भी थी, जिससे गोली मार देने की धमकी दी जाती रही। वीडियो में एक बार सिर में तमंचा भी लगा दिया गया। ऐसा लगा कि पीड़ित युवक को गोली मार दी जाएगी।हालांकि कुछ ही सेकेंड में तमंचा हटा लिया गया। इसके बाद सम्मान को ठेस न पहुंचाने की धमकी देते हुए युवक को भगा दिया गया। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी सुरेश मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।