वहशी बने भाई ने तोड़ दी बहन की साँसे
सगे भाई ने मोबाइल मे पोर्न देखी.. छोटी बहन को हवस का शिकार बनाया.. बदनामी के दर से गला दबाकर मार डाला
हम भारती न्यूज से यू0 पी0 चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
कासगंज जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामलासामने आया है। 19 साल को उम्र के सगे भाई संजू ने रिश्तों को कलंकित कर अपनी नाबालिग बहन सोनिया ( बदला नाम ) के साथ न केवल दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, बल्कि राज खुलने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या भी कर दी। अब कासगंज पुलिस ने कातिल संजू को अरेस्ट कर लिया हैं। विगत 3 फरवरी 2024 की आधी रात घर में सोई अपनी 17 वर्षीय बहन सोनिया के साथ 19 वर्षीय भाई संजू ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस बात का पता किसी को लग न जाए, इस डर से उसने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।इस बात का खुलासा आरोपी ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस पूछताछ में किया।
पटियाली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले में किशोरी के चाचा ने 4 फरवरी 2024 को अपने भतीजे संजू कुमार के खिलाफ तहरीर दी थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता की एक साल पहले ही मौत हो चुकी है, वह अपनी मां और बहन के साथ गांव में ही दूसरे मकान में रहता है।आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मां विगत 3 फरवरी को उसके फूफा के यहां गई थी। घर में वह और उसकी बहन थी। मोबाइल में अश्लील वीडियो देखने के बाद उसने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया। बहन किसी को बता न दे, इस बात के डर से उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है।मोबाइल से पुलिस ने अश्लील वीडियो भी बरामद किए हैं। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है