गोल्ड जिम द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश का पहला योग क्रूज पर किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल गोल्ड जिम द्वारा आयोजित रामगढ़ ताल स्थित लेक क्वीन क्रूज पर
योग का कार्यक्रम अत्यधिक हरसो उल्लास के साथ सकुशल संपन्न हुआ.
योग गुरु योगेश मिश्रा जी द्वारा योग का कार्यक्रम सर्वप्रथम हास्य योग से प्रारंभ हुआ एवं सूर्य नमस्कार कर विराम हुआ.
यह उत्तर प्रदेश का पहला फिटनेस एवं योग का कार्यक्रम था जो क्रूज पर हुआ
गोल्ड जिम के संचालक श्री बालमुकुंद अग्रवाल एवं नेहा अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और गोल्ड जिम द्वारा भविष्य में भी इस तरीके का योग का कार्यक्रम किसी अन्य गोल्ड जिम से हटके प्राकृतिक जगह पर किया जाएगा।
अपने उद्बोधन में क्रूज के निदेशक राजकुमार राय, अनुराग धर दुबे, पंकज भगत ने अपने बीच शहर के इतने योग कर्मियों को पाकर में बहुत अभिभूत हूं एवं भविष्य में कभी भी इस तरीके के कार्यक्रम के लिए हम गोल्ड जिम के साथ हैं कहा कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोल्ड जिम के महाप्रबंधक रवि यादव सहित गोल्ड जिम की पूरी टीम सहित अनुराग खैतान, प्रीति खेतान, गौरव जिंदल, विनीत अग्रवाल, सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे
उक्त जानकारी गोल्ड जिम के मीडिया एवं सांस्कृति हेड कनक हरि अग्रवाल दी।