ब्रेकिंग न्यूज़ सन्तकबीर नगर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
सन्तकबीर नगर आज दिनांक 23.03.2024 को जरिये दूरभाष जंगल में लकडी काटने वालों से ग्रामसभा अमरडोभा सुरसा चमन जोत जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर उ0नि0 श्री लाल बिहारी निषाद को मय पुलिस बल मौके पर भेजा गया ।
शव की स्थिति अत्यन्त ही खराब है । शव को जानवर तथा पक्षियों द्वारा नोचकर छत विक्षत कर दिया गया है। आस पास गांव के काफी लोग इकट्ठे हो गये परन्तु शव का शिनाख्त नही हो पायी है। ग्राम प्रधान अमरडोभा श्री महेश लोधी पुत्र श्री दयाराम लोधी की तहरीरी सूचना पर शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए, पोस्टमार्टम हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा गया । फील्ड यूनिट की टीम को सूचना देकर बुलाया गया । शव के शिनाख्त हेतु प्रयास किया जा रहा है। मौके पर शान्ति ब्यवस्था कायम है ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर