रूपाली साहनी उम्र 14 वर्ष विगत 27 फरवरी को भगाकर ले जाने की आशंका जताते हुए गोरखनाथ थाने पर दी तहरीर
तहरीर मिलते ही एक्शन में आयें चौंकी प्रभारी विकासनगर रितेश सिंह ने मात्र 72 घण्टों के अन्दर सकुशल बरामदगी की
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के चौकी विकासनगर के अंतर्गत महावीरपुरम अपोलो पार्क गोरखपुर की अस्थाई निवासिनी रुक्मणी पत्नी स्वर्गीय सत्यदेव साहनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी छोटी लड़की रूपाली साहनी जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है वह घर से अपने ही विद्यालय में पढ़ने वाले राज भास्कर के साथ कहीं भाग गई, ऐसा आशंका जताते हुए रूपाली साहनी की माता रूकमणि देवी ने गोरखनाथ थाने को तहरीर दी।
तकदीर को मिलते ही चौकी प्रभारी विकास नगर रितेश कुमार सिंह एक्शन में आए और मात्र 72 घंटे के अंदर लखनऊ से, करीब 1:30 बजे रात में रूपाली साहनी को सकुशल बरामद कर वापस गोरखनाथ थाने पर आए।
जब रूपाली साहनी से पूछा गया कि आपने ऐसा कदम क्यों उठाया तो रूपाली साहनी ने कहां ,मेरी माता जी ने मुझे उल्टा सीधा बोल दिया था इसलिए मैं गुस्से में घर से भाग गई।
चौकी प्रभारी विकास नगर रितेश कुमार सिंह ने बताया की लड़की से पूछताछ करने पर पता चला की मां रूक्मिणी और बेटी रूपाली साहनी से किसी बात को लेकर डाट फटकार मां के द्वारा बेटी को दिया गया था इसलिए रूपाली साहनी अपने घर से भाग गई थी रूपाली सनी को लखनऊ से सकुशल बरामद कर गोरखनाथ थाने पर लाया हूं आज अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।