ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फरियादियों की सुनी फरियाद निस्तारण करने का दिया निर्देश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सदर तहसील संपूर्ण समाधान तहसील दिवस की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने किया सदर तहसील में आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुना आए हुए समस्त फरियादियों के समस्याओं को त्वरित न्याय देने का संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी फरियादी को बार-बार परेशान ना किया जाए अगर परेशान करने की शिकायत किसी भी अधिकारी के खिलाफ सूचना मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी शासन स्तर पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें शत प्रतिशत फरियलियों को न्याय संगत न्याय देने का कार्य करे। तहसील दिवस में अधिकतर जमीनी विवाद और पारिवारिक विवाद या न्यायालयों में चल रहे मुकदमे जैसे मामलों के फरियादी आए हुए थे। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी
तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय नायब तहसीलदार हिमांशु सहित कानूनगो लेखपाल व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।