आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा चौकीदारों के साथ गोष्ठी की गयी
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में आज दिनांक 14.03.2024 को जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं प्र0नि0/थानाध्यक्ष द्वारा चौकीदारों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान चौकीदारों को उनके क्षेत्र की निगरानी करने तथा अपराध व अपराधियों पर नजर रखने एवं बेहतर समन्वय/संवाद स्थापित करने के संबंध में चर्चा की गयी । इस दौरान चौकीदारों की समस्याओं को जाना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।