Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव संबंधित कार्यक्रम एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

 हम भारती न्यूज़

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह

संभल से खास खबर



सम्भल ( बहजोई) 17 मार्च 2024*


आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव संबंधित कार्यक्रम एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 



     जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के अंतर्गत कहा कि जनपद सम्भल में  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव तीसरे चरण में होगा जिलाधिकारी ने जनपद में निर्वाचन कार्यक्रम के विषय में भी बताया उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना संबंधित रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा निर्गत की जाएगी इस तारीख से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी 19 अप्रैल 2024 को दोपहर 3:00 बजे  तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी एवं 12 से लेकर 19 अप्रैल तक प्रत्येक दिन सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 तक जिसमें रविवार एवं किसी  राष्ट्रीयकृत त्यौहार को छोड़कर नामांकन किया जा   सकता है ।20 अप्रैल 2024 को 11:00  बजे से नामांकन पत्रों की  जांच की जाएगी एवं 22 अप्रैल 2024 को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिनांक होगा और उसी दिन नामांकन वापसी  का समय  जब समाप्त हो जाएगा तो विधिवत नामांकित उम्मीदवार होंगे उनकी सूची फाइनल हो जाएगी ।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत उम्मीदवार को सिंबल भी प्रदान कर दिया जाएगा। जनपद में 7 मई2024 को चुनाव संपन्न कराया जाएगा और  देशभर में 4 जून 2024 को मतगणना होगी। चंदौसी,असमोली,सम्भल की समस्त प्रक्रियाओं को जनपद संभल से ही संपादित किया जाएगा लेकिन गुन्नौर का विधानसभा क्षेत्र (लोकसभा के लिए) बदायूं का हिस्सा है उनके नामांकन की प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर बदायूं के अनुसार की जाएगी ।सम्भल लोकसभा के अन्तर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं उसके लिए पांच  एआरओ  नामित किए गए हैं जिसमें एसडीएम संभल, डिप्टी कलेक्टर संभल ,एसडीएम चंदौसी ,एसडीएम बिलारी ,और एसीएम प्रथम मुरादाबाद और बदायूं के विधानसभा क्षेत्र   के लिए   एआरओ एसडीएम गुन्नौर  रहेंगे । उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को हमारे जनपद में 16 लाख 11हजार 419 मतदाता हैं  जिसमें से 8 लाख 62 हजार 139 पुरुष  एवं 7 लाख 49 हजार 136  महिलाएं हैं  तथा  144 थर्ड जेंडर भी हैं जनपद में   18 से 19 वर्ष की  आयु के वोटर जो की पहली बार मतदान करेंगे उनकी कुल संख्या 20447 है उसमें से 12252 पुरुष एवं 8194 महिलाएं हैं  एवं एक थर्ड जेंडर है। 85 साल की उम्र से अधिक के मतदाताओं की संख्या 8716 अंतिम प्रकाशन की दिनांक तक है 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर पोस्टल बैलेट के लिए योग्य होंगे ।   8681  दिव्यांग मतदाता हैं इन मतदाताओं में से 40 प्रतिशत से  अधिक दिव्यांगता  प्रमाणपत्र वाले मतदाताओं के लिए घर जाकर वोट डालने की व्यवस्था प्रशासन  द्वारा की जाएगी।जनपद में 1648 बूथ है तथा ग्रामीण 1284 एवं शहरी 364 बूथ हैं  जोकि 896 मतदान केंद्रों के अन्तर्गत आते हैं । अधिकांश  केन्द्रों पर 1 से 4 बूथ तक हैं  लेकिन 16 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर 5  बूथ हैं  12  मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर 6 बूथ हैं  पांच  ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पर  7 बूथ हैं  तीन ऐसे हैं जहां पर 8 बूथ हैं और दो ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पर  9 बूथ हैं क्योंकि यह अधिक बूथ  वाले मतदान केंद्र हैं इन पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाती है ।मुख्य विकास अधिकारी को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की जिम्मेदारी दी गयी है तथा  लोगों से अपील है कि  अधिक से अधिक  संख्या में वोट डालने जाएं ताकि  मतदान का प्रतिशत बढ सके और हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और  सुदृढ़ हो  सके। आचार संहिता के संबंध में भी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि   16 टीम उड़नदस्ता की लगायी गयी हैं जोकि 16 मार्च से ही सक्रिय हो चुकी हैं उन्होंने अन्य लगायीं गयीं टीमों के विषय में भी बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव के  दृष्टिगत धारा 144 के अंतर्गत कुछ अन्य बिंदु भी  जोड़े  गये हैं जैसे कि  शत प्रतिशत आचार संहिता का अनुपालन सभी करें  अगर कोई व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसका विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। जिला प्रशासन के  दो प्रमुख बिंदु रहेंगे  प्रथम ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान का प्रयोग करें तथा प्रत्येक व्यक्ति निष्पक्षता से मतदान करे किसी भी प्रकार का कोई उल्लंघन  ना किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल  एप  भी  लाया गया है  जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को अगर  आचार संहिता का उल्लंघन  कहीं दिखता है तो वह व्यक्ति उल्लंघन से संबंधित फोटो खींचकर ऐप पर डाले  उसका विवरण प्रशासन के  पास आ जाएगा और  जियो टैग के माध्यम से प्रशासन शीघ्र वहां पहुंच जाएगा। निर्वाचन आयोग का एक हेल्पलाइन नंबर है 1950 यह टोल फ्री नंबर है यह भी सक्रिय है  उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए चुनावों से संबंधित कंट्रोल रूम के पांच नंबर  जारी कर दिए गए हैं  इन पर भी कोई कॉल करके निर्वाचन से संबंधित शिकायत दर्ज करना चाहता है तो वह कर सकता है कंट्रोल रूम के नंबर 05921-297201 ,05921 -29 7203 ,05921-29 7204,05921- 297 205,05921-297206  हैं।  सोशल मीडिया,  प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि को लेकर भी उन्होंने चर्चा की ।  प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों के लिए कहा कि पोस्टर , पेम्पलेट,आदि प्रचार सामग्री पर  मुद्रक का नाम पता और मोबाइल नंबर आदि लिखा होना अति आवश्यक है    पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस व्यवस्था के विषय में बताया गया  पोलिंग पार्टी रवानगी  के समय पुलिस सुरक्षा, क्रिटिकल मतदान केंद्र ,आचार संहिता, भ्रामक सूचनाओं आदि पर की जाने वाली कार्यवाही अवैध शराब पर कार्यवाही ,एनडीपीएस अवैध शस्त्र, संवेदनशील मार्ग  बैरियर पिकेट  पॉइंट  आदि को लेकर क्या कार्यवाही की जा रही हैं उसके विषय में बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies