हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा शहर के बुटीक कलेक्शन कपड़ा दुकान में हुई लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार
छपरा शहर के नई बाजार में बुटीक कलेक्शन कपड़ा दुकान में 7 मार्च 2024 को चार अज्ञात अपराधी द्वारा हथियार का भय दिखाकर लगभग ₹22000 की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में भगवान बाजार थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई थी। जांच के क्रम में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से लूट की घटना का सफल उद्वेदन किया गया।और इस कांड में संलिप्त चार अपराधी को लूट गए सामानों के साथ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है। गिरफ्तार अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी मोहम्मद मेराज, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद शहजाद, विजय कुमार शामिल है। पुलिस ने दो मोबाइल, नगद 1250 रुपए घटना में लूटी गई वादी का आधार कार्ड, घटना के दिन पहने 2 अपराधी का ड्रेस बरामद किया गया है।