थाना AHTU जनपद गोरखपुर एवं SJPU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में आज दिनांक 28.02.2024 को जनपद गोरखपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में, पुलिस उपाधीक्षक अपराध जनपद गोरखपुर की अध्यक्षता में SJPU और AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक की गयी जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र, क्रिमिनल मिस बेल एप्लीकेशन संख्या 46998/2020 जुनैद बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पॉक्सो एक्ट के सम्बन्ध में पारित आदेश में बालकों के विरुद्ध अपराध व उनके देखरेख एवं संरक्षण के संबंध में जारी SOP पर प्रशिक्षण कार्यक्रम , CWC के समक्ष शत प्रतिशत रिर्पोटिंग हेतु बाल कल्याण अधिकारी व उपस्थित मुन्शीगण को निर्देशित किया गया तथा अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या , बाल श्रम और भिक्षावृत्ति ,मानव तस्करी की रोकथाम , पॉक्सो एक्ट के मुकदमे पंजीकृत करते समय कार्यवाही व फार्म-ए/ फार्म-बी पर कार्यवाही, रेस्क्यू किए बालको के पुनर्वास के संबंध में चर्चा और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, दिशा-निर्देश का पालन आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । बैठक में विशेषज्ञ बाल किशोर न्याय अधिनियम प्रो0 ओंकार नाथ तिवारी व बाल कल्याण समिति के सदस्यगण श्री जय प्रकाश आर्य , श्रीमति उषा विश्वकर्मा ,सहायक अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार , उपकारापाल श्री मति कृष्णा कुमारी , डीसीपीयू , श्रम विभाग, आरपीएफ, जीआरपी,यूनिसेफ,मानव सेवा संस्थान,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग, बाल संरक्षण अधिकारी संस्थागत/गैर संस्थागत संस्थानो के प्रभारी/सदस्य , वन स्टॉप सेंटर, समस्त थानों के बाल अधिकारी व थाना AHT से उप निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता व समस्त स्टाफ व सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहें।