लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
गोरखपुर के थानेदारों को नहीं मालूम अपना क्षेत्र, सवाल पूछने पर साधी चुप्पी
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक की।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सोमवार की रात में एडीजी, डीआइजी व एसएसपी ने पुलिस लाइन में बैठक की। जिले के अधिकारियों के साथ ही थानेदारों को चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप तैयारी करने के निर्देश देते हुए क्षेत्र के बारे में पूछा।
हैरत की बात यह रही कि कई थानेदारों को अपने क्षेत्र के बारे में सही जानकारी ही नहीं थी। एसएसपी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी लोग बुकलेट का अध्ययन कर लें। बिना पूरी जानकारी के चुनाव से जुड़े किसी पेपर पर हस्ताक्षर न करें। अगली बार किसी ने गलत जवाब दिया तो जिम्मेदारी तय होगी।