शांति भंग में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना रेहरा बाजार आज दिनांक 28.03.2024 को थाना रेहराबाजार बलरामपुर द्वारा शांति भंग के मामले में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला रवाना किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1. अंजनी कुमार शुक्ला पुत्र हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी शुकुलपुरवा सोमरहा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र 25 वर्ष
2. ननके वर्मा पुत्र दयाराम उर्फ घुल्लू निवासी तेलिया रतनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र 42 वर्ष
3. रंजीत वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी तेलिया रतनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार कर्ता टीम
1.उoनिo रामभजन प्रजापति
2.काo हिमांशु त्रिपाठी