टूंडला। निर्मल इंडियन शोषित हमारा आम दल भाजपा सहयोगी दल निषाद पार्टी द्वारा मीटर रीडर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र घुरकुंआ में मनमानी तरीके से विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में बढ़ोत्तरी को रोकने की मांग को लेकर विद्युत अभियंता को एक ज्ञापन सौपा।
नगला सिंघी क्षेत्र के गांव घुरकुआ के ग्रामीणों को विद्युत विभाग के मीटर रीडरों द्वारा मीटर से अधिक विद्युत बिल दिया जा रहा है।जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को अवगत कराया है लेकिन इसके बावजूद भी रीडर द्वारा एक किलो वाट के कनेक्शन पर अधिक लोड तथा गलत बिल की रीडिंग दी जा रही है।
जिससे ग्रामीण में आक्रोश व्याप्त है। अगर जल्द ही सक्षम अधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही नहीं की गई तो निषाद पार्टी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। मांग करने वालो में ब्रजेश कुमार किशन स्वरूप, सोवरन सिंह, राजेश कुमार, दीवान सिंह, राजेंद्र सिंह आदि है।