Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेहताब बाग के अंदर तेजो महालय के सामने किया जलाभिषेक कपूर दिया जलाकर की आरती शिव त्रिशूल डमरू के साथ करा शिव नृत्य

Top Post Ad

 ब्रेकिंग आगरा 

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेहताब बाग के अंदर तेजो महालय के सामने  किया जलाभिषेक कपूर दिया जलाकर की आरती शिव त्रिशूल डमरू के साथ करा शिव नृत्य




अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा के द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज सुबह 8:00 बजे मेहताब बाग के अंदर टिकट लेकर डमरू त्रिशूल पूजा सामग्री कपूर धूप बत्ती इत्यादि बैग में रखकर ताजमहल के सामने पहुंच गए सामने पहुंच गए और विधि विधान के साथ सर्वप्रथम गंगाजल से स्थान पवित्र करने के बाद धूपबत्ती कपूर को एक दिए में रखकर अग्नि प्रचलित की और तेजो महालय की आरती कर बम बम भोले बम बम भोले करते हुए शिव  नृत्य और तांडव करने लगे लगभग 10 मिनट तक पूजा अर्चना करी मेहताब बाग में सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया जब तक बेलपत्र और धतूरा और बेर तेजो महालय पर चढ़ा चुके थे इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदोरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लगातार ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आ रहे हैं हर वर्ष किसी न किसी रूप में हम जलाभिषेक और आरती कर रहे हैं आज चुकी ताजमहल महिला दिवस की शुभ अवसर पर बंद था और शुक्रवार भी था तो तेजो महालय के दर्शन मेहताब बाग में बाबा पवन द्वारा किए गए और विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई है हिंदू महासभा अपना अधिकार तेजो महालय पर मांगते हुए लगातार पूजा अर्चना करता आ रहा है और करता रहेगा इस संबंध में हिंदू महासभा ने सड़क से लेकर न्यायालय तक की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है बाबा एवं हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं पर भोलेनाथ  आशीर्वाद बना रहे इस अवसर पर विशाल कुमार शंकर श्रीवास्तव नंदू भाई बृजमोहन निगम में सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies