साहब दारू नहीं, बीयर पीये हैं साहब
सोनवर्षा चौराहे पर हुड़दंग मचा रहे युवक कैमरे में कैद, पुलिस ने दबोचा
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
खजनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा चौराहे पर शुक्रवार देर शाम हुड़दंग मचा रहे युवकों की तस्वीर केमरे में कैद हो गयी। नशे में धुत चारों युवकों को दुकानदारों ने मना किया तो वे उनसे उलझ गये। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवकों का नशा खत्म हो गया और वह इधर-उधर भागने लगे। अंधेरा होने की वजह से पहचान में दिक्कत आ रही थी। तभी एक युवक मोबाइल लेकर पहुंचा, जो चौराहे पर लगे कैमरे से सेट था। युवक मोबाइल से चारों युवकों को बारी-बारी से पुलिस को पहचान करता गया और पुलिस उन्हें दबोचती गयी। पुलिस ने पूछा, दारू पिये हो, सभी ने कहा नहीं, जब अपना हथकंडा अपनाया तब कहा साहब दारू नहीं, बीयर पीये हैं। पुलिस ने सभी को चौकी ले गयी। घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोनवर्षा पुलिस चौकी की बतायी जा रही है, युवक अपने को सहजना निवासी बता रहे थे।