विशेष संचारी रोग नियंत्रण को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज 29 मार्च (हर्षोदय टाइम्स): विशेष संचारी रोग नियन्त्रण / दस्तक अभियान अप्रैल माह के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक मैं दिनांक: 01अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान/ दस्तक अभियान के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारी/एमओआईसी से चर्चा की और निर्देशित किया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं उनके द्वारा अभियान के बीच में औचक निरीक्षण में शिथिलता/लापरवाही पाये जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, समस्त ईओ, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी व मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी वार्डों, गांवों व विद्यालयों में झाड़ियों की कटाई, फागिंग व दवाओं का छिड़काव और साफ सफाई को सुनिश्चित करें। जेई/एईएस के तहत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर साफ-सफाई व टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ राकेश कुमार, डीआईओएस अमरनाथ राय, डीपीओ दुर्गेश कुमार अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।