थाना- ललिया क्षेत्र अन्तर्गत शांति भंग में पाॅंच अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना ललिया आज दिनांक 27.03.2024 को थाना ललिया बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 05 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलरामपुर भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तगण ।
1. हामिद खान पुत्र मो0अनवर खान उम्र 54 वर्ष निवासी मूर्तिहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर
2. अली रजा खां पुत्र मुल्ले उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मूर्तिहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर
3. जलालुद्दीन उर्फ कल्लू पुत्र बाबू खां उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मूर्तिहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर
4. मेधा उर्फ मेघू केवट उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बनकसिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर
5. प्रमोद पुत्र नन्हे उर्फ नान्हू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बलदेवनगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण का नाम
1. उ0नि0 ओम नारायन मिश्रा
2. उ0नि0 रामसकल यादव
3. का0 अमित कुशवाहा।
4. हे0का0 अजय कुमार।
5. का0 सागर रावत।