जिलाधिकारी ने आज चौक में स्थित विभिन्न विद्यालयों में स्थापित बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण
चौक प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ के रूप में तैयार करने का निर्देश
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महाराजगंज जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा चौक में विभिन्न विद्यालयों में स्थापित बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय चौक और प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में स्थापित बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय में चल रहे सुदृढ़ीकरण कार्यों की जानकारी ली और कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बूथों पर निर्धारित आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए, ताकि उन्हें कोई असुविधा न होने पाए। उन्होंने चौक प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि बूथों के लिए निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार विद्यालय की सभी कमियों को ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया, ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।