अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर सभागार कक्ष में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद को आवंटित नवनियुक्त उपनिरीक्षको के साथ संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर आज दिनांक 19.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर सभागार कक्ष में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद को आवंटित नवनियुक्त उपनिरीक्षको के साथ संवाद कर आम जनमानस के साथ मर्यादित व्यवहार करने व अपने कर्तव्यों/दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करने तथा पूर्ण मनोयोग से व्यावहारिक प्रशिक्षण को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ललिया/ लाइन श्रीमती ज्योतिश्री व प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव उपस्थित रहे।