हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) आज कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर संदीप चड़ढा द्वारा पूर्व बैठक में रखे गये प्रकरण पर क्या कार्यवाही हुई उसके विषय में अवगत कराया। राशन की दुकान में पूर्व सैनिकों के लिए कितनी दुकानें आरक्षित होती हैं तथा कितनी राशन की दुकानें जनपद में आवंटित हैं उसके विषय में पूर्व सैनिकों द्वारा जानकर प्राप्त की गयी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में इससे संबंधित सूचना उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम कुल की बैठकों में सम्मिलित हों तथा प्राथमिक शिक्षा को आगे बढाएं। ग्राम प्रधान को साथ लेकर ग्राम के विकास में सहभागी बने। भूमि विवाद, सड़क आदि के प्रकरण भी रखे गये। जमीन क्रय करने के मामले में अपर जिलाधिकारी ने जमीन क्रय के संबंध में अस्थायी कब्जा, तारबंदी से संबंधित दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे लिए प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण है आप लोग ग्राम, जनपद एवं देश की रक्षा में अपनी भूमिका निभाते रहें तथा पूर्व सैनिक अपने गाँव तथा जनपद के लिए विशेष प्रस्ताव बैठक में लेकर आएं गाँव के युवाओं को जागरूक करें।
बैठक के अन्तर्गत आर्म्स लाइसेंस, मोबाइल कैंटीन, पट्टे की श्रेणी में बदलाव, अनाज मंडी में दुकान आवंटन, भूमि से संबंधित मामले आदि पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संदीप चड्ढा, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के जिलाध्यक्ष हरप्रसाद यादव, गौरव यादव, रविन्द्र कुमार, राजकुमार शर्मा, रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।