मारुति के चपेट में आने से दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
मिठौरा महराजगंज चौक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चौक के ठेकी चौराहे पर स्थित एक बाइक एजेंसी के करीब मारुति कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग जितेंद्र करीब (27) व ईश्वर करीब (23) गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों में से किसी ने इसकी सूचना चौक पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना देते हुए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां ईश्वर की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि जितेंद्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुईया उर्फ महेशपुर टोला जमुनहिया निवासी जितेंद्र व ईश्वर मंगलवार को एक ही बाइक से महराजगंज किसी काम से जा रहे थे। अभी वे दोनों ठेकी चौराहे से आगे एक बाइक एजेंसी के करीब पहुंचे थे कि सामने खड़ी एक अज्ञात मारुति में ठोकर मार गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इस मामले में थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि मारुति कार का पहिया पंचर हो गया था। जिसमें बाइक अनियंत्रित होकर लड़ गयी। मामले से सम्बंधित कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जाएगी।