समाधान दिवस पर ग्राम प्रधान ने दिया प्रार्थना पत्र आवास बनाने हेतु दी गयी भूमि को आवंटित व्यक्ति की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर किया जा रहा सड़क का निर्माण
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर थाना चिलुवाताल चिलुवाताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिक्टौर मनीराम प्रधान द्वारा एक प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में दिया गया जिसमें आवास हेतु भूमि आवंटित किया गया था उक्त भूमि में आवंटित व्यक्ति की सहमति से कुछ भूमाफियाओं के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र आने के बाद स्थिति को संज्ञान में लेते हुए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची जिसमें लेखपाल दिनेश कुमार पंकज ने बताया की आवंटित आवास के लिए भूमि कौशिल्या देवी को दी गई थी जिसने अपनी मर्जी से अपने आवंटित भूमि को सड़क के लिए दे दिया गया है सड़क का निर्माण कार्य हेतु मिट्टी गिराने का काम चल रहा था प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार पंकज अपने सहयोगी लेखपाल/राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना किये तो प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्य सही पाया गया इस संबंध में कार्रवाई करते हुए स्थल पर कार्य को रोक कर अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है ताकि विधिक कार्यवाही हो सके ।