कुलपति ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण, कहा परीक्षा संबंधित कार्यों का होगा सुचारू संचालन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक नये परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन का निर्माण किया जाएगा।
नये भवन का निर्माण 8.22 करोड़ की लागत से प्राचीन इतिहास विभाग के पास किया जाएगा।
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि इस निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रु० 822.26 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तिय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। इसके साथ ही 308.3475 लाख की धनराशि को इस कार्य के लिए रिलीज भी कर दिया गया है।
इस कार्य के लिए शासन द्वारा कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ को नामित किया गया है।
कुलपति प्रो टंडन ने कहा कि इस भवन के निर्माण से मूल्यांकन तथा परीक्षा से संबंधित अन्य कार्यों के संचालन में सहूलियत होगी।
करीब 2200 वर्ग मीटर में निर्मित होने वाले दो मंजिला भवन का प्रयोग परीक्षा एवं मूल्यांकन से संबंधित कार्य में किया जाएगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, इस भवन में ऑटोमेटिक फायर अलार्म सिस्टम तथा दीमक प्रतिरोधी क्षमता से लैस होगा।
कुलपति ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रहित में विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।