हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जुपुर टोला गांव में मां-बाप व भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या,
अमनौर प्रखंड के भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जुपुर टोला गांव में 22 फरवरी 2024 को नदी के समीप मक्के के खेत से एक युवती का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था।अब एक महीने के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा भेल्दी पुलिस ने कर दिया है। यह सनसनी खेज मामला ऑनर किलिंग का निकला है। इस हत्याकांड में जो खुलासा हुआ है उसके अनुसार युवती जिसकी शादी हत्या से एक सप्ताह बाद होने वाली थी। वह 21 फरवरी की रात में गायब हो गई थी। खोजबीन में घर वालों ने उसे आपत्तिजनक हालत में मक्के खेत में देख लिया। घर वालों ने जैसे ही उसे आपत्तिजनक हालत में देखा कि उनका आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि युवती की मां पिता व भाई ने चाकू से गला रेत कर उसी खेत में मौत के घाट उतार दिया। उस चाकू को भी पुलिस ने बरामद करते हुए। तीनों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।