थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर में शांति भंग में 08 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना कोतवाली देहात आज दिनांक-18.03.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका में 06 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण :-
1. राम कलप यादव पुत्र रामअधार उम्र 56 वर्ष ,
2. सूर्य नरायन यादव पुत्र राम कलप उम्र 28 वर्ष नि0गण ग्राम सेमरहना थाना को0देहात बलरामपुर
3. सिद्धार्थ कुमार पुत्र प्रह्लाद उम्र 19 वर्ष नि0 सिविल लाइन थाना को0नगर बलरामपुर,
4. सौरभ विश्वकर्मा पुत्र रमेश कुमार उम्र 19 वर्ष, नि0 भुलहिया थाना को0देहात बलरामपुर,
5. रवि तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी उम्र 20 वर्ष नि0 सेखुईकला थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
6. इकबाल पुत्र कल्लू उर्फ बगुली उम्र 19 वर्ष ,
7. कल्लू उर्फ बगुली पुत्र स्व0 नजीर उम्र 40 वर्ष,
8. बदलू पुत्र स्व0 नजीर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम धुसाह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
गिरफ्तारकर्ता टीम :-
1. उ0नि0 राजेश चन्द्र
2. हे0का0 सर्वेश कुमार
3. उ0नि0 नीरज कुमार सिंह
4. हे0का0 हरेन्द्र मौर्या,
5. का0 मनीष कुमार