फिरोजाबाद। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां ने अपनी टीम के संग जिलाधिकारी डाॅ उज्जवल कुमार, एसएसपी आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।
जिसमें रमजान माह में नगर निगम द्वारा मस्जिद कें आसपास साफ-सफाई कराने, पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने, नई आबादी क्षेत्रों में टूटी-फूटी सड़कों को सही कराने, बिजली के खंभो पर लगी स्ट्रीट लाइटों को सही कराने, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कराने, बाजारों में यातायात व्यवस्था को ठीक कराने के अलावा बिजली सुचारू रखने की मांग की। इस दौरान अयूब, फुनदन अंसारी, सद्दाम हुसैन, अयान खान आदि मौजूद रहे।