हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 11 मार्च 2024*
आज जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से ब्लड बैंक का श्रीमती गुलाब देवी जी माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फीता काटकर जिलाधिकारी मनीष बंसल की गरमामयी उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए नवनिर्मित ब्लड बैंक का अवलोकन किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
माननीय मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबके सार्थक प्रयास से आज जनपद संभल में भी ब्लड बैंक का शुभारंभ हुआ है जो कि जनपद संभल के लिए एक नई सौगात है जिससे लोगों को अधिक लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा की जनपद के सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक कि सुविधा नही थी मुरादाबाद एवं अन्य जनपदों से ब्लड की व्यवस्था करनी पड़ती थी जनपद के संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना होने से जनपद में ब्लड की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा हरेंद्र सिंह रिंकू,भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, संजय सांख्यधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संभल डा0 अनूप अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।