डीएम ने विशेष समकेतिक विद्यालय धनेवा- धनेई का किया निरीक्षण
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महाराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ विशेष समेकित विद्यालय धनेवा–धनेई का निरीक्षण किया गया।
विशेष समेकित
विद्यालय में 01 कंपनी सीआईएसएफ रूकी हुई है। जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण के दौरान सीआईएसएफ के लिए आवश्यक इंतजामों को देखा और निर्देश दिया कि सीआईएसएफ के जवानों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने विद्यालय परिसर में फॉगिंग करवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और विद्युत कटौती की स्थिति में भी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया।