युवक ने हमला कर भैंस चरा रहे व्यक्ति को किया घायल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
भिटौली महाराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अगया टोला अजमतपुर निवासी अवध बिहारी को (45 वर्ष) उसी गांव के सिरफीरे युवक धर्मपाल पुत्र रामआसरे ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक अवध बिहारी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है घटना के कारणो के बारे में अभी तक जानकारी नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि घायल युवक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गया इसके बाद आपा खोए सिरफीरे युवक ने पशुओं को चारा खिला रहे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।